वाराणसी से वर्चुअल रुप से हुए उद्घाटन के दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय को पूरी तरीके से आधुनिक तरीके से बनाया गया है। माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव और पंचायत चुनाव के दरमियान भारतीय जनता पार्टी इस कार्यालय को वार रूम के तौर पर इस्तेमाल करेगी। पूरे कार्यालय की अगर बात करें तो बेसमेंट में शहर बीजेपी का कार्यालय होगा, पहली मंजिल पर प्रयागराज के गंगा पार और जमुना पार के जिला अध्यक्षों का कार्यालय होगा। इसके अलावा दूसरी मंजिल पर कॉन्फ्रेंस हाल बनाया गया है। तीसरी मंजिल पर पार्टी के पदाधिकारियों के ठहरने का इंतजाम है।
बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन से पहले प्रयागराज में काशी क्षेत्र के प्रभारी लक्ष्मण आचार्य ने दीप प्रज्वलन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह कार्यालय पूरी तरीके से आधुनिक तकनीक पर आधारित है। यहां से भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया विंग के साथ-साथ अन्य टीमें काम करेंगे।
आगामी पंचायत चुनाव के साथ ही 2022 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी इस कार्यालय को वार रूम के तौर पर इस्तेमाल करेगी।