कौशाम्बी के कस्बा करारी थाना अध्यक्ष प्रिंस दीक्षित क्षेत्र के गरीब बच्चों और असहाय लोगों के बीच जाकर उनके साथ दीपावली की खुशियां बाटी और बच्चों को प्यार और दुलार से मिठाई और कैंडल दी और सभी क्षेत्र वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी.
बता दें कि शुरू से ही प्रिंस दीक्षित थानाध्यक्ष करारी का व्यवहार बहुत ही कुशलता और नम्रता का रहा है प्रिंस दीक्षित करारी थाना अध्यक्ष थाने से लेकर पूरे कस्बे में प्रेम भाव से बात करना और शिकायतकर्ता की शिकायतों को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करना और क्षेत्र के लोगों से प्रेम भाव से बात करना हर मामले को सुलझाना बखूबी इन्हें आता है.
बरहाल प्रिंस दीक्षित करारी थाना अध्यक्ष क्षेत्र की जनता को दीपावली की बधाई देते हुए इस त्यौहार को बड़े ही प्यार से आपस में एक होकर मनाएं क्षेत्र की जनता से अपील भी की और गरीब असहाय बच्चों को मिठाइयां भी बांटी इस मौके पर एस आई जमाल खान, कांस्टेबल जगदीश, लेडी कांस्टेबल गुड्डी देवी एदिल पुर ग्राम प्रधान रमेश मौर्य मौजूद रहे.