हत्‍या के विरोध में सड़कों पर उतरे प्रयागराज के व्‍यापारी

Share this news

प्रयागराज में कीडगंज थाना क्षेत्र के बीच वाली सड़क पर गुरुवार रात में चार लोगों को गोली मारी गई थी। इसमें चाट व्यवसायी विशाल गुप्ता की मौत हो गई थी।

आरोपित आबकारी विभाग के सस्पेंड सिपाही विमलेश पांडेय ने वारदात को अंजाम दिया था। अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सोमवार को चाट व्‍यवसायी के स्‍वजनों के साथ अखिल भारतीय उद्योग व्‍यापार मंडल व कीडगंज उद्योग व्यापार मंडल ने विरोध दर्ज कराते हुए पैदल मार्च निकाला।

व्‍यापारियों ने पुलिस प्रशासन को दी चेतावनी

पैदल मार्च में शामिल लोग हाथों में तख्ती लिए थे। तख्‍ती पर हत्यारे को फांसी दो, विशाल गुप्ता उर्फ राजन को इंसाफ दो जैसे स्‍लोगन लिखे थे। व्यापारियों ने तल्ख लहजे में कहा है कि प्रशासन ने घटना के दिन 24 घंटे का समय मांगा था। अब तक 72 घंटे पूर्ण हो चुके हैं लेकिन अभी तक हत्यारे को गिरफ्तार नहीं किया गया है। चेतावनी दी गई कि यदि 24 घंटे के अंदर हत्यारा गिरफ्तार नहीं हुआ तो व्यापार मंडल अनशन भी करेगा और बाजार को भी बंद करवाएगा।

अखिल भारतीय उद्योग व्‍यापार मंडल के पदाधिकारी भी आक्रोशित

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, कीडगंज उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने जुलूस निकालकर विरोध जताया। जुलूस का नेतृत्व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री जिला अध्यक्ष रमेश केसरवानी, कीडगंज उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित केसरवानी के नेतृत्व में स्थानीय व्यापारियों ने कीडगंज पुलिस बूथ व कीडगंज थाने, होते हुए वापस कीडगंज पुलिस बूथ पर जुलूस समाप्त हुआ।

इनकी रही सहभागिता

इस अवसर पर कीडगंज उद्योग व्‍यापार मंडल के उपाध्यक्ष शिवजी केसरवानी, महामंत्री विजय केसरवानी, प्रकाश केसरवानी, साेनू चौरसिया, बंटी, आकिब जावेद, सुशील, आकाश, शोभित वर्मा, अनिल, अमित सिंह, बबलू रघुवंशी, शलभ, महनीष, सनी जायसवाल, मनोज, संजय सोनकर, राजन, सुमित समेत अन्‍य व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!