प्रयागराज 27 फ़रवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के शहर उत्तरी के प्रत्याशी पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने मंगलवार को अल्लापुर और कटरा मे घर-घर जनसंपर्क अभियान किया।
कांग्रेस के इस अभियान के तहत 5-5 कार्यकर्ताओं की टोली शहर उत्तरी के सभी बूथों पर घर-घर जाकर भाजपा द्वारा दुष्प्रचार और सच के अभियान के तहत जनता को जागरूक करने का प्रयास किया साथ ही कांग्रेस पार्टी की तरफ से जारी शक्ति विधान महिला घोषणापत्र की खूबियां शहर उत्तरी की महिलाओं तक पहुँचाने और समझाने का प्रयास किया।
पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि जनसंपर्क अभियान के तहत मतदाताओं से मिलकर उन्हें चुनाव चिन्ह का स्टीकर देकर पार्टी के पक्ष में वोटिंग करने की अपील करेंगे।
जनसंपर्क अभियान के तहत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कोरोना प्रोटोकॉल पालन करते हुए घर-घर जाएंगे और पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह द्वारा शहर उत्तरी के विकास, श्रमिकों, महिलाओं, युवाओं के लिए किए गए कार्यों की जानकारी लोगों को देंगे। ।