उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपूर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर में आज से स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी खोले जाएंगे।
इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया हैं।
खबर के अनुसार यूपी के सभी जिलों में कक्षा 9, 10, 11 व 12 तक के सभी स्कूल तथा उच्चतर कक्षाओं के सभी डिग्री कॉलेज एवं विश्वविद्यालय कोरोना गाइडलाइंस के नियमों के तहत आज से संचालित किये जाएंगे। ऑफलाइन के द्वारा क्लास भी शुरू किया जायेगा।
बता दें की कोरोना महामारी के कारण यूपी के सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया गया था। लेकिन यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने एकबार फिर से राज्य के स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी खोलने के आदेश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी को कोरोना गाइडलाइंस के नियमों का पालन करना होगा। सभी को मास्क की अनिवार्यता की गई हैं। वहीं कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना समेत समय-समय पर निर्गत अन्य निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के आदेश भी दिए गए हैं।