अवांछित तत्वों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने के लिए फूलपुर थाने का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने चुनाव रजिस्टर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अपराधियों के रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए जानकारी ली कि अब तक क्या कार्यवाही की गयी तथा जिन भी अपराधियों पर अभी तक कार्यवाही नहीं किया गया है, उन पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है तथा सभी को निर्देशित किया कि निम्नलिखित 7 प्रकार के असलहे/उपकरण लेकर सभी मजिस्ट्रेट और थाना प्रभारी चलेंगे। वीडियो कैमरा, लाऊट हेलर, ड्रैगन लाइट, रस्सा, गैस गन मय बुलेट, लाठी डंडा एवं दंगा निरोधी उपकरण उपलब्ध रहना चाहिए।
इसके साथ-साथ प्रत्येक ग्राम पंचातय, कस्बा, गली, मुहल्लों में 10-10 सभ्रांत व्यक्तियों के मोबाइल नम्बरों की सूची बनाये, ताकि समय पर काम आये।
आमजन मानस के सभी व्यक्तियों की सुनवायी, सुरक्षा एवं सम्मान में कोई लापरवाही न बरती जाये। सभी के साथ अच्छा व्यवहार किया जाये। इस अवसर पर पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित रहे।