प्रयागराज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विद्यालयों के बच्चों के द्वारा बाल पेंटिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
बच्चे अपने अभिभावकों को तथा अपने आस-पास के लोगो को मतदान के दिन मतदान करने के लिए अवश्य कहें-जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री सोमवार को शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया।
पेंटिंग प्रतियोगिता में 36 विद्यालयों के बच्चों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस भी क्षेत्र में जाईयें, वहां पर अपना अच्छा से अच्छा प्रयास करें। उन्होंने बच्चों से कहा कि अपने अभिभावकों को तथा अपने आस-पास के लोगो को मतदान के दिन मतदान करने के लिए अवश्य कहें। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि इस बार जनपद का मतदान प्रतिशत 90 प्रतिशत से अधिक हो।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार ने उपस्थित बच्चों तथा अन्य लोगो को मतदाता की शपथ दिलायी।