लोकसभा उपचुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने अहम ऐलान किया है. उन्होंने आसनसोल और बालीगंज से उपचुनाव में चुनाव लड़ने के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी के प्रत्याशी होंगे. इसको लेकर ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा हमारे उम्मीदवार होंगे.