आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच नेशनल स्टेडियम कराची में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए आस्ट्रेलिया ने 506 रनों का लक्ष्य दिया है। आस्ट्रेलिया और जीत के बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दीवार बन कर खड़े हैं।
इस मैच के 5वें दिन तीसरे सेशन में उन्होंने जैसे ही 171 रनों का स्कोर पार किया वे पाकिस्तान की तरफ से चौथे इनिंग में सर्वाधिक व्यक्तिगत रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान युनूस खान को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने 138वें ओवर में आस्ट्रेलिया के नाथन लायन की गेंद पर छक्का लगाकर इस रिकार्ड को पीछे छोड़ा।
युनुस खान ने इससे पहले 2015 पल्लेकेले में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 171 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान ने इस मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था। इस पारी में युनूस का साथ दिया था मिस्बाह-उल-हक जिन्होंने 59 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया था।
यदि आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बाबर आजम इस जीत के रिकार्ड को बरकरार रख पाते हैं तो ये एक रिकार्ड होगा। आपको बता दें कि पहला टेस्ट मैच जोकि रावलपिंडी में हुआ था ड्रा रहा था। उस पिच को लेकर कई तरह के सवाल भी उठाए गए थे। उस पूरे मैच में केवल 14 विकेट गिरे थे। बाद में आइसीसी ने भी उस पिच को औसत से नीचे करार दिया था। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने भी पिच को लेकर सवाल खड़े किए और कहा था कि पाकिस्तान को अपनी ताकत के अनुसार पिच का निर्माण करना चाहिए जिससे मैच का परिणाम निकले।
कराची टेस्ट में आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 556 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी जबकि पाकिस्तान को केवल 148 रन पर आलआउट कर दिया था। हालांकि दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया ने केवल 2 विकेट खोकर 97 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी और 506 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान को दिया था।