कौशांबी जनपद के तहसील सिराथू क्षेत्र के ग्राम मोहब्बत पर पाइंसा कोटेदार शशि कांत पांडे सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक कोटेदार के पास जब गरीब जनता गल्ला लेने के लिए जाती है तो उसे कुछ ना कुछ बहाना बना कर वापस कर देते हैं फिर उसके बाद कोटेदार शशि कांत पांडे मान्य लोगों को सूचना दे कर बुलाते हैं उनके लोगों को पहले गल्ला देते हैं फिर जब गरीब जनता जाती है तो उसे सुबह से शाम तक ऐसे ही बैठाए रहते हैं सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक अगर महिलाएं कुछ बोलती हैं तो वह उन्हें डांट फटकार भी लगाते हैं।
कोटेदार शशि कांत पांडे अपनी मनमानी से गल्ला बांटते हैं अगर कोई विरोध करता है तो उसे डांट फटकार भी लगाते सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक कोटेदार शशि कांत पांडे गरीब जनता को गल्ला भी कम वजन करते हैं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोटेदार पहले अपने परिचय के लोगों को गल्ला देते हैं उसके बाद गरीब जनता का नंबर आता है जो यह जांच का विषय है।
आखिर किस वजह से इतनी भीड़ कोटेदार शशि कांत पांडे के यहां हैं
सुबह 7 बजे से यह गरीब जनता बैठी हुई है आखिर क्या वजह हो सकती है कहीं ना कहीं कोटेदार शशिकांत पांडे की बड़ी लापरवाही यह जांच का विषय बनता है..!