गरीब जनता राशन लेने के लिए कोटेदार से परेशान नहीं रुक रहे कोटेदार की मनमानी

Share this news

कौशांबी जनपद के तहसील सिराथू क्षेत्र के ग्राम मोहब्बत पर पाइंसा कोटेदार शशि कांत पांडे सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक कोटेदार के पास जब गरीब जनता गल्ला लेने के लिए जाती है तो उसे कुछ ना कुछ बहाना बना कर वापस कर देते हैं फिर उसके बाद कोटेदार शशि कांत पांडे मान्य लोगों को सूचना दे कर बुलाते हैं उनके लोगों को पहले गल्ला देते हैं फिर जब गरीब जनता जाती है तो उसे सुबह से शाम तक ऐसे ही बैठाए रहते हैं सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक अगर महिलाएं कुछ बोलती हैं तो वह उन्हें डांट फटकार भी लगाते हैं।

कोटेदार शशि कांत पांडे अपनी मनमानी से गल्ला बांटते हैं अगर कोई विरोध करता है तो उसे डांट फटकार भी लगाते सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक कोटेदार शशि कांत पांडे गरीब जनता को गल्ला भी कम वजन करते हैं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोटेदार पहले अपने परिचय के लोगों को गल्ला देते हैं उसके बाद गरीब जनता का नंबर आता है जो यह जांच का विषय है।

आखिर किस वजह से इतनी भीड़ कोटेदार शशि कांत पांडे के यहां हैं
सुबह 7 बजे से यह गरीब जनता बैठी हुई है आखिर क्या वजह हो सकती है कहीं ना कहीं कोटेदार शशिकांत पांडे की बड़ी लापरवाही यह जांच का विषय बनता है..!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!