प्रयागराज के मांडा में छोटी सी बात को लेकर एक कुछ लोगो ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए ।
मांडा थाने में 5 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज है लेकिन किसी भी आरोपी को पुलिस नही पकड़ सकी जबकि आरोपी पीड़ित समीर अहमद और उनके परिवार को केस वापस लेने के लिए लगातार धमकियां दी रहे है।
थाने में दी गई शिकायत में बताया गया कि साबिर,अमीर,नवाब,सैफी, शाहिद ने गाड़ी हटाने को लेकर उनके साथ अभद्रता की और विरोध करने पर इन लोगो ने लाठी डंडो से समीर और उनके घर वालो को लाठी डंडे और सरिया से पीटा, पीड़ित के मुताबिक पुलिस ने अब तक किसी भी आरोपी को गिराफ्तार नही किया जिससे इंनका मनोबल बढ़ा है।