शहर काँग्रेस कमेटी ने अल्पसंख्यकों को को प्रताड़ित करने का आरोप लगा कर ADM सिटी को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में प्रयागराज,कौशाम्बी ,फतेहपुर में अल्पसंख्यक लोगो को फ़र्ज़ी मुकदमे में फंसाने और विपक्षी पर पुलिस की मेहरबानी का उल्लेख किया गया है।
इसके अलावा ADM सिटी से कौड़िहार के विकास के लिए बनी समिति को भंग करने की मांग की गई है ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि कौड़िहार ब्लाक प्रमुख जेल में बंद है और चुनाव हारने के बाद भी राकेश यादव को इस समिति में शामिल किया गया है जिससे विकास के कार्यो में उनका दखल बड़ गया और इसमे कई अनियमितता भी पाई गई ।
इसके अलावा ज्ञापन में कोखराज पुलिस द्वारा गौ तस्करी में मोहम्मद असलम की फ़र्ज़ी गिरफ्तारी का भी मुद्दा उठाया गया है।जिसने कौशाम्बी की जिला न्यायालय ने पुलिस को फटकार भी लगाई थी।