धूमन गंज थाने मे माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार मो अरसान सहित कई लोगो के खिलाफ, ज़मीन कब्ज़े जान से मारने की धमकी सहित कई धाराओं मे मुकदमा दर्ज हुआ है.
मुकदमा दर्ज कराने वाले चकिया निवासी एडवोकेट मोहम्मद वासिक का आरोप हैँ की माफिया गिरोह से ताल्लुक रखने वाला अरसान और उसके भाइयो व कुछ अराजकता तत्वों ने उसकी पुस्तैनी ज़मीन पर बनी बाउंड्री JCB से गिरा दी और ईट व सरिया साथ ले गए, पीड़ित वासिक के मुताबिक इस दौरान अरसान ने तमंचा दिखा कर उसको जान से मारने की भी धमकी दी, अरसान मफिया अतीक अहमद के साडू अनीस का दामाद हैँ जो अन्य मामलो मे भी लिप्त हैँ.