आशीर्वाद संस्था प्रयागराज मात्र एक संस्था नही अपितु एक परिवार है जहाँ हम सभी समाज के उत्थान तथा वंचितों, असहायों,शोषित को सहयोग तथा सेवा करने हेतु कटिबद्ध है।
इसी क्रम में 22 जनवरी 2023 दिन रविवार स्थान बैंक रोड स्थित सागर एकेडमी में ठंड तथा इसकी भयावहता को समझते हुए असहाय,वृद्धो हेतु कम्बल वितरण संस्था द्वारा किया गया। कम्बल वितरण के इस कार्यक्रम में संस्था के सचिव मनीष वर्मा ने लोगो से अपील की कि ऐसे गरीब,असहाय लोगो की मदद कर पुण्य के भागीदार बनें। इस मौके पर आशीर्वाद संस्था के अध्यक्ष राजेश वर्मा,सचिव मनीष वर्मा,उपाध्यक्ष काशिफ उद्दीन,सहसचिव विमल श्रीवास्तव और समस्त सदस्य मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पीयूष श्रीवास्तव, मोनू खान और अनुराधा का सहयोग रहा।