ACP पुष्कर वर्मा की टीम ने करेली और अतरसुईया में शराबियों को खदेड़ा,कई हिरासत में।
करेली में 18 और अतरसुईया में 19 लोग सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते पकड़े गए
खुले आम सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के खिलाफ प्रयागराज पुलिस ने शुरू किया है विशेष अभियान सिविल लाइन्स इलाके में सैकड़ो शराबियों पर कार्यवाही करने के बाद आज ये अभियान करेली अतरसुईया और मुट्ठी गंज के इलाकों में चलाया गया.
करेली पुलिस ने ACP पुष्कर वर्मा के निर्देश पर शराब की दुकानों के बाहर और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाम लड़ा रहे लोगो पर सख्ती की इस दौरान दर्जनों पियक्कड़ों को पुलिस ने हिरासत में लिया इसके अलावा कार खड़ी करके कार को बार बनाने वालों की गाड़ियों का भी चालान हुआ.
ACP अतरसुईया के इस अभियान से शराबियों में भगदड़ मची रही एसीपी पुष्कर वर्मा ने बताया की आज की कार्यवाही में अतरसुईया और करेली में लगभग 50 शराबियों को पकड़ा गया है आगे भी सूरज ढलने के बाद पुलिस रोज़ चेकिंग करेगी और कोई भी सार्वजनिक स्थान पर नशा करते हुए पाया गया तो उसको बक्शा नही जाएगा.