सीजेएम के समक्ष 156(3) की अर्जी देकर की एफआईआर दर्ज करने की मांग.
प्रयागराज। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के चीफ प्रॉक्टर और कर्मचारियों द्वारा किए गए दुर्व्यहार पर नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने इलाहाबाद के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) के समक्ष अर्जी देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उनकी अर्जी पर कोर्ट ने कर्नलगंज थाने से आख्या मांगी है और सुनवाई के लिए तीन दिसंबर की तारीख तय की है।
सीजेएम के समक्ष दाखिल अर्जी में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों के खिलाफ हुई कार्रवाई के मामले में 25 जुलाई 2023 को उनसे मिलने जा रहे थे लेकिन चीफ प्रॉक्टर और अन्य कर्मियों ने उन्हें विश्वविद्यालय के बाहर ही सड़क पर गैर कानूनी ढंग से रोक दिया और उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए विश्वविद्यालय का प्रवेशद्वार बंद कर अंदर जाने से मना कर दिया।
चीफ प्रॉक्टर और अन्य कर्मियों के इस दुर्व्यवहार की शिकायत उन्होंने कर्नलगंज थाने में की लेकिन थाने में उनकी शिकायत दर्ज नही की गई। तब वह कोर्ट की शरण में आए है।