आज मोदी सरकार की एक और गारेंटी पूरी हुई मोदी जी निरंतर अपने किए हुए वादे को पूर्ण कर फिर से नए संकल्प की ओर बढ़ रहे है, वही मोदी सरकार ने चाहे 370 हो या राम मंदिर रही हो, साथ ही आज CAA लागू कर ये बता दिया कि मोदी जी जो कहते है वो करते है.
आज देश को CAA की जरूरत थी जो की आज पूर्ण हुई,अब देश में शांति के साथ ही एक नई क्रांति की ओर देश बढ़ रहा है। भारतीय नागरिक कानून 1955 में बदलाव के लिए नागरिक संशोधन विधेयक 2016 संसद में पेश किया गया और फिर से 10 दिसंबर 2019 को लोकसभा में वही दूसरे दिन राज्यसभा में उसके तत्पश्चात राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही कानून बना। जिसमे मोदी सरकार की तत्परता दिखाई दी,और CAA लागू हुआ।