प्रयागराज: 2018 मे बैंगलोर से बीबीए एलएलबी की परीक्षा पास करने पर कैंपस सेलक्शन मे अर्शलान सिद्दीकी को एलएलएम करने के लिए और साथ ही साथ जॉब प्लेसमेंट के लिए लंदन जाने के लिए चुन लिया गया जहाँ उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ साथ जॉब भी हासिल कर लिया।
इंडिआ मे भी उन्हें बहुत सी ओपोरचुनिटी मिल रही है जिसपर वो विचार कर रहे हैँ साथ ही साथ उन्ही की बहन अलीना जैस्मिन जिनको बिशप जॉनसन स्कूल से इंटर मीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत पहले एटेम्पट मे ही NEET परीक्षा उत्तीर्ण करके MBBS मे गवर्नमेंट कॉलेज मिर्ज़ापुर मे दाखिला मिल गया। इन दोनो बच्चों के पिता श्री मुख़्तार आलम सिद्दीक़ी एलआईसी मे कार्य करते हैँ। उन्होंने बताया कि उनका जीवन बड़ा संघर्षमय रहा और उन्होंने हर चीज़ मे समझौता करते हुए अपने बच्चों की पढ़ायी से कभी समझौता नही किया जिसका नतीजा आज सबके सामने है।
शिक्षा के क्षेत्र मे दोनो बच्चों की कामयाबी पर आज आल इंडिया मुस्लिम कायस्थ वेल्फेयर एसोसिएशन की टीम ने उनको सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। संस्था के फाउंडर अशफ़ाक़ अहमद सिद्दीकी ने कहा कि ये बच्चे आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बनेंगे। संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक अवैश सिद्दीक़ी ने कहा की बच्चों को सम्मान देकर दूसरे बच्चों को प्रेरणा देना चाहिए।
राष्ट्रीय महासचिव जमाल अहमद ने कहा कि मेरे पास शब्द ही नही है इनकी कामयाबी के सामने। वरिष्ठ उपमहासचिव शकील सिद्दीकी और राष्ट्रीय सचिव नय्यर इक़बाल सिद्दीक़ी ने माला पहनाकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। दोनो बच्चों के पिता मुख़्तार आलम सिद्दीक़ी ने संस्था के द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों की तारीफ की और जनाब क़ादिर साहब ने अपनी दुआओं से सबको नवाज़ा।
ऑल इंडिया मुस्लिम कायस्थ वेलफेयर एसोसिएशन (AIMKWA) में अब तक 20000 से ज्यादा लोगों को जोड़ा जा चुका है जिसमे विश्वभर में 12 देशों से और पूरे भारतवर्ष के विभिन्न क्षेत्रों से मुस्लिम कायस्थ समाज (लाला बिरादरी) के लोगों को जोड़ा जा चुका है। लोगों की सहायता के लिए मेडिकल टीम, कानूनी सलाहकार टीम, मैरिज ब्यूरो, रक्तदान टीम आदि का विस्तार किया जा रहा है।
AIMKWA पिछले 12 सालो से गरीबो को राशन, बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगो की मदद, रक्तदान, मुफ्त शिक्षा, कम्बल वितरण आदि का कार्य कर रही है तथा भविष्य में और भी सेवा करने के लिए प्रयासरत है।
संस्था के फाउंडर अशफ़ाक़ अहमद सिद्दीकी के अलावा इस कार्यक्रम मे राष्ट्रीय संरक्षक अवैश सिद्दीक़ी (एडवोकेट), राष्ट्रीय महासचिव जमाल अहमद, वरिष्ठ उपमहासचिव शकील सिद्दीकी, राष्ट्रीय सचिव नय्यर इक़बाल सिद्दीक़ी (पत्रकार), क़ादिर साहब (मिस्टर), मुख़्तार आलम सिद्दीक़ी, सबा,अर्शलान सिद्दीकी, अलीना जैस्मिन, अंज़र सिद्दीक़ी आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।