मदरसा के छात्रों ने संविधान के मूल प्रस्तावना का शपथ लेकर देश की संविधान एवं लोक तन्त्र की रक्षा का संकल्प लिया

Share this news

प्रयागराज:काग्रेस नेता माननीय राहुल गांधी जी ने 7 सितम्बर से भारत जोङो – नफ़रत छोङो पदयात्रा की शुरुआत किया था जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 3500किलोमीटर चला आज कश्मीर मे उसका समापन है।उसी के हिमायत मे अल्पसंख्यक काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम जी के निर्देश पर पूरे प्रदेश के मदरसों के छात्रों को संविधान की मूल प्रस्तावना को पढ़कर शपथ दिलाने का आह्वान किया था।
जिसके अन्तर्गत आज अल्पसंख्यक कांग्रेस इलाहाबाद के
शहर अध्यक्ष अरशद अली ने इलाहाबाद शहर के अटाला मोहल्ले के मदरसे में एक कार्यक्रम आयोजित किया ।जिसमे शहर के कई मदरसो के छात्रो को संविधान के मूल प्रस्तावना पर हाथ रखकर शपथ दिलाया गया

इस मौके पर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष अरशद अली ने कहा कि मोदी सरकार संविधान के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने मे असफल है ।संविधान और लोकतंत्र दोनो पर खतरा मंडरा रहा है ।ऐसे में देश की आमजन की जिम्मेदारी बनती है कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आये।

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी सचिव मुनताज सिद्धिकी ने कहाकि देश पर जब जब संकट आये तब तब काग्रेस ने अपनी जिम्मेदारी को निभाया आज प्रधानमन्त्री मोदी जी हर मोर्चे पर असफल है ।देश मे नफ़रत का माहौल है महंगाई ,बेरोजगारी चरम पर है।

उन्होंने कहा देश के नागरिकों मे नफ़रत व भय को कम करने और भाईचारे को मजबूत करने के लिए ही राहुल गांधी जी ने पदयात्रा किया जिसका ख़ूब सरहाना किया जा रहा है

इस मौके पर प्रमुख रूप से शहर उपाध्यक्ष हाजी आफताब कुरैशी, महफूज़ अहमद, तबरेज अहमद, तालिब अहमद, दरक्शा कुरैशी, मुख्तार अहमद, गुलाम वारिस जाकिर हुसैन, जाहिद नेता, मो अकमल, मुस्तकीन कुरैशी, नफीस कुरैशी, मो आरीफ, अरमान कुरैशी, परवेज खान आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!