आर्य कन्या ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस,प्रयागराज में ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन

Share this news

हमारे ऊर्जावान ,निष्ठावान प्रबंधक माननीय पंकज जायसवाल के निर्देशन में आर्य कन्या ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, प्रयागराज द्वारा चलाए जा रहे ग्रीष्मकालीन कार्यशाला के 12 दिन भी बच्चों में बहुत उत्साह देखने को मिला।

प्रधानाचार्या डॉ सुधा रानी उपाध्याय ने बच्चों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए अपने जीवन में स्वच्छ रहने पर जोर दिया।
आज विद्यालय में विभिन्न प्रकार की विधाओं को सिखाने का क्रम जारी रहा।
इसके अतिरिक्त यूएस से आई हुई श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव ने मेडिटेशन के बारे में बच्चों को बताया कि क्यों करना चाहिए हम सबको मेडिटेशन। मैडिटेशन विचारों को केंद्रित करने और अपने बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए किया जाता है।

मेडिटेशन करने से मानसिक स्वास्थ्य में भी सुधार आता है एवं तनाव से मुक्ति मिलती है। मेडिटेशन आपके दिमाग को अपने विचारों पर ध्यान केंद्रित करने और उन्हें निर्देशित करने के लिए किया जाता है।
इसके अतिरिक्त नगर निगम से आए हुए महानुभावों ने मुखौटा प्रदर्शन(नाटक के माध्यम से) की सहायता से बच्चों में स्वच्छता की अलख जगाई एवं गंगा मां को कैसे निर्मल रख सकते हैं यह भी बताया और यह बताते हुए अपनी बात समाप्त की कि हमें हरे कूड़ेदान और नीले कूड़ेदान का प्रयोग किस प्रकार करना चाहिए.
कार्यक्रम में प्राचार्या प्रोअर्चना पाठक, डॉ रमा सिंह, डॉ ममता गुप्ता ,अर्चना जायसवाल ,डॉ रंजना त्रिपाठी ,अनुपमा श्रीवास्तव ,सलोनी अग्रवाल ,सुनीता टंडन ,विभा सिंह शिखा कनौजिया ,आकांक्षा त्रिपाठी कुसुम लता,मंजली अग्रवाल आदि समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!