प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की भले ही हत्या हो गई हो लेकिन दोनों की मौत के बाद भी इनके गुर्गे और शूटर रंगदारी वसूलने से पीछे नही है अभी हाल में अतीक के गुर्गों पर अलग अलग थानों ने दो मुक़दमा दर्ज हुआ है अब रंगदारी का एक और मामला सामने आया है चकिया के रहने वाले परवेज़ ने अतीक के गुर्गों पर 10 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज कराया है इस मुकदमे में अतीक के गुर्गे तोता और असाद कालिया के भाई फैजान को भी नामजद किया गया है
माफिया अतीक अहमद के शूटर ज़ुल्फ़िकार उर्फ तोता,अतीक के गुर्गे असाद कालिया का भाई फैज़ान,अतीक के गुर्गे आकरम अली और अकरम अली पर रंगदारी सहित कई गंभीर धाराओं में धूमन गंज थाने मुकदमा दर्ज।
चकिया निवासी मोहम्मद परवेज़ ने दर्ज कराया मुकदमा,आरोप है कि 25 अप्रैल को अकरम ,आज़म असलम,ने उसे रोक कर पिस्टल सटा कर 10 लाख की रंगदारी मांगी और बैग में रखा 50 हज़ार रुपये भी छीन लिया, मुकदमे में जेल में बंद तोता और अकरम को भी पार्टी बना कर मुक़दमे में नाम शामिल किया गया हैं पीड़ित के मुताबिक उस वक्त वो काफी डर गया था लिहाज़ा अब मुक़दमा दर्ज करा रहा है फैजान को भी नामजद किया गया है