बाहुबली नेता और सरकार द्वारा घोषित माफ़िया अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई लुकर गंज की ज़मीन का आज विकास प्राधिकरण के उपाद्यक्ष ने किया निरीक्षण.
इस जमीन पर पीडीए 10 महीने में दो भागों में 76 फ्लैट बना कर मध्यम वर्ग के लोगो को देगा, फ्लैट के निर्माण के कार्यो को आज पीडीए के अफसरों ने देखा और और निर्माण कराने वाली फर्म को समय अवधि के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया