अतीक और अशरफ की फिर से हत्या 2 मिनट में मर्डर और सरेंडर.

Share this news

प्रयागराज: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की असली साजिश का पता लगाने के लिए आज SIT ने क्राइम सीन का री क्रिएशन किया ।

इस दौरान सेम उसी तरह पुलिस की एक जीप काल्विन अस्पताल में आई जिसमे अतीक और अशरफ लाये गए थे पुलिस ने अतीक और अशरफ की कद और काठी के दो लोगो को उन्ही की तरह कपड़े पहना कर अस्पताल में लाया गया और जीप से उतार कर अस्पताल के अंदर उसी तरह हाथ बांध कर ले जाया गया जैसे अतीक और अशरफ को लाया गया था।

अस्पताल के अंदर आने के बाद उसी दिन की तरह पुलिस कर्मी अपनी अपनी पजिशन पर खड़े हो जाते है और कुछ पुलिस कर्मियों को मीडिया वाला बना कर अतीक अशरफ के पास भेजा जाता है उसी दौरान अरुण लवलेश और सनी की भूमिका में बने पुलिस वालों ने उसी अंदाज में फायरिंग की जैसे कि उस दिन हुआ था ये सीन समझने में अफसरों को करीब 15 मिंनट से 20 मिनट का वक्त लगा।

अतीक अशरफ को गोलियों से भुनने पर कुछ पुलिस कर्मियों ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की थी ये भी क्रिएशन के माध्यम से समझा गया जिसमें गोली मॉरने के बाद तीनो आरोपियों ने सरेंडर सरेंडर चिल्ला कर अपनी गन फेक कर हाथ ऊपर किया था इसको भी पुलिस कर्मियों ने करके समझा और आरोपियों को किस तरह पकड़ कर ले जाया गया इस सीन को भी क्रिएट किया गया।

अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीनो आरोपियों के चेहरे पर ज़रा भी शिकन नही है पुलिस अफसर बारी बारी से उनसे सवाल कर रहे कभी तीनो से एक साथ सवाल पूछे जाते तो कभी अलग अलग उनसे हत्या से सम्बंधित सवाल किए जाते अभी तक के उनके जवाब पुलिस के गले से नही उतर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!