धुमन गंज के मुंडेरा में बी पी पब्लिक स्कूल में अब DPS जूनियर स्कूल भी शुरू हो गया है। जिससे अब बच्चों को अच्छे और नए नए मैथर्ड से शिक्षा दी जाएगी। DPS जूनियर का इनॉगरेशन आज एक समारोह में किया गया। इस मौके पर स्कूल के निदेशक भानु प्रताप कुशवाहा ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की इस मौके पर स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने रंगा रंग कार्यक्रम पेश कर के लोगो की खूब तालियां बटोरी।
DPS जूनियर की शुरुआत हो जाने से बच्चों को अलग अलग तरह से शिक्षा दी जाएगी DPS ऐसे ऐसे तरीको से बच्चो को पढ़ाई करा रही है जिससे बच्चा खुद किताब लेकर खेलते खेलते शिक्षा ग्रहण कर रहा है । इसके लिए स्कूल ने एक ऐसा मैथर्ड प्रयोग में लाया है जिससे बच्चे कभी पढ़ाई से मन नही चुरायेंगे।इसी तरह स्कूल के मैनेजमेंट के पास और भी तरीके है जिससे बच्चे खेल खेल में पढ़ाई कर सकते है