प्रयागराज: इंडिया टी वी न्यूज़ चैनल के प्रयागराज के जर्नलिस्ट इमरान लईक को देखने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी नाज़रेथ हॉस्पिटल पहुँचे इस दौरान मंत्री नंदी ने इमरान का हाल चाल लिया और उनकी पत्नी व माता जी से मुलाकात कर हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया।
अस्पताल में काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे उन्ही के सामने नंदी ने नाज़रेथ हॉस्पिटल के संचालक फादर से भी बात की और इमरान के हार्ट की सर्जरी के बारे में जानकारी ली।
इस मौके पर नंदी ने कहा की इमरान हमारे पड़ोसी के अलावा छोटे भाई की तरह है और हर परेशानी में मैं अपने परिवार के साथ हूं।
अस्पताल में नंदी से मुलाकात के समय प्रेस क्लब के अध्य्क्ष अशोक चतुर्वेदी,शोएब रिज़वी ,मनीष पालीवाल फरहत खान, मुनेंद्र वाजपेयी ,विमल श्रीवास्तव,फैसल शीराज रिज़वी, QTV के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद रईस भी मौजूद रहे