रेलवे के स्क्रैब का ठेका दिलाने के नाम पर हुआ फ़र्ज़ीवाडा 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रयागराज: करेली के बाजुपुर के रहने वाले उमैर खान का आरोप है की मुमताज़ महल खुल्दाबाद निवासी अज़हर अनीस ने , उसे रेलवे के स्क्रैब का ठेका दिलाने का आश्वसन दिया था इसके लिए उसने अपनी पत्नी फरहीन , व अपने बहनोई काज़ी ज़ाहिद से मुलाकात कराई सभी ने उसे रेलवे स्क्रैब और रेलवे अस्पताल की दवाओं का टेंडर दिलाने का वादा किया और इसके बदले उसने अज़हर अनीस के खाते में 54 लाख 31 हज़ार अपने खाते से ट्रांसफर करवाये फिर अलग अलग किस्तो में सभी ने 84 लाख छप्पन हज़ार रुपये लिए,पैसा लेने के बाद इन जालसाज़ों ने रेलवे के स्क्रैब डिपार्टमेंट के लेटर पर आदेश की कॉपी जिसमें भारत सरकार के नाम की मोहर लगी थी उसे दिया लेटर में लिखा गया कि सम्बंधित शख्स को 100 दिन के लिए रेलवे स्क्रैब का काम दिया जाता है।
पीड़ित जब ये लेटर लेकर रेलवे के स्क्रैब डिपार्टमेंट पहुँचा तो पता चला कि ऐसा कोई आदेश रेलवे ने जारी ही नही किया लेटर पर साईंन और मोहर पूरी तरह फ़र्ज़ी है। पीड़ित उमैर खान ने जब अज़हर अनीस और अन्य लोगो से अपना पैसा मांगा तो सभी ने पैसा भूलने को कहा और जान से मारने की धमकी दी पीड़ित अपनी शिकायत लेकर DCP क्राइम से मिला तो उन्होंने करेली थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।
करेली थाने में अज़हर अनीस,फ़रहिना आरिफ,और ,काज़ी जाहिद के खिलाफ धारा 419,420,467,468,471,406,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है ।