आओ खुशियों के दीप जलाये” के साथ स्पेशल बच्चों, वृद्धाश्रम के बुजुर्गो ने मनाया दीवाली उत्सव।

Share this news

प्रयागराज:सामाजिक सांस्कृतिक संस्था “सात्विक” ने शनिवार को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के ऑडिटोरियम में शहर के दिव्यांग, निसहाय बच्चों वा वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ “आओ खुशियों के दीप जलायें” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। संस्था पिछले 11 वर्षों से सांस्कृतिक एवं सामाजिक के क्षेत्रों में निरंतर काम कर रही है। “सात्विक” संस्था कई वर्षों से दीपावली के अवसर पर नगर के स्पेशल बच्चों, दिव्यांग, अनाथ बच्चो व वृद्धाआश्रम के असहाय बुज़ुर्गो के साथ दीपावली पर्व मनाती आयी हैं।

पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के प्रेक्षागृह में दीवाली उत्सव मनाया गया और दीपावली की खुशियाँ बांटी गई । दीपावली हो ईद या होली : ख़ुशी और उल्लास के इन पर्वो पर जहां हर तरफ बच्चो के चेहरे उमंग और खुशियों से खिले होते है, वही समाज मे आज भी तमाम ऐसे बच्चे है जो इन सारे तीज त्योहारों से बेखबर उनके मासूम चेहरे मुरझाये रहते है और वहीं उन बेसहारा बुज़ुर्गो की बात की जाये जो अपनों के होते हुए भी उनके साथ रह नहीं सकते , उनके साथ त्योहारों की खुशियाँ मना नहीं सकते। ऐसे बुज़ुर्गो और बच्चो के चेहरों पर खुशियाँ बिखेरने और उनको त्योहारों का आनंद दिलाने के लिए “आओ खुशियों के दीप जलायें” कार्यक्रम के साथ दीपावली का पर्व मनाया गया।

दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उसके बाद बच्चों ने गणपति डांस की अद्भुत प्रस्तुति दी। सुप्रभात और सेंटर ऑफ स्पेशल चिल्ड्रेन एजुकेशन के बच्चों द्वारा ग्रुप डांस की परफॉर्मेंस ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया और साथ ही छोटे छोटे बच्चों की फैंसी ड्रेस शो की शनदार प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। स्पेशल बच्चों की इस शानदार फैशन शो को देखकर ऑडिटोरियम में बैठे सभी दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाई।

इस म्यूजिकल कार्यक्रम में सुपर मॉम्स ग्रुप ने गरबा, डांडिया की अद्भुत प्रस्तुति से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी, तो वहीं स्लम बस्ती के बच्चों ने ढ़ेडिया नृत्य करके कार्यक्रम मे समा बांध दिया इसी कड़ी में सृष्टि मालवीय, श्रेष्ठा मालवीय ट्वींस बच्चियों ने अपनी डांस प्रस्तुति से कार्यक्रम मे चार चाँद लगा दिया। इस अवसर पर शिक्षा और समाज के क्षेत्रों में काम कर रही समाजसेवी आभा सिंह को स्मानित किया गया।

“आओ खुशियों के दीप जलायें” कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांग, अनाथ व गरीब बच्चों और वृद्धआश्रम के बुजुर्गो को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ठाकुर हर नारायण सिंह ग्रुप ऑफ कॉलेजस के प्रबंधक विनय प्रताप सिंह ने दीपावली का उपहार दिया और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक सुदेश शर्मा, प्लॉट स्क्वायर डेवलेपर डायरेक्टर अमन सकूजा, सौरभ श्रीवास्तव ने कलाकारों को सम्मानित किया l

सात्विक संस्था के सचिव मोहम्मद अफ़ज़ल ने लोगों से अपील की है कि आये हम सब मिलकर खुशियों का दीप जलायें और अपने व्यस्त जीवन से कुछ पल इन निशक्त बच्चो और असहाय चेहरों पर मुस्कान लाने मे लगाए तो शायद तभी हमारे जीवन का मकसद पूरा होगा। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत संस्था की कोषाध्यक्ष माधुरी पॉल, शगुफ्ता असकरी, जय नारायण तिवारी ने किया और आयोजन का संचालन सुधीर सिन्हा ने किया।

इस रंगा रंग कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रेसिडेंट रोटरी प्लेटिनम डॉ. प्रतीक पांडेय, प्रेसिडेंट लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी संजीवा तिवारी, डायरेक्टर महारानी चाय प्रमोद बंसल, डायरेक्टर होटल मिलन पैलेस इंद्रप्रीत सिंह, अजमारह इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड चेयरमैन मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ, मो. ज़ेशनुल हक, डॉ, शरद शांगलू, हाशिम सिद्दीकी और लाम हर्बल के डायरेक्टर बशशार अहमद भी मौजूद रहे।

Translate »
error: Content is protected !!