माफिया अतीक अहमद के दो गुर्गो सहित 5 लोगो के खिलाफ कमिश्रेट कोर्ट ने जारी किया वारंट,मचा हड़कंप,अगली डेट पर गैरहाजिरी पर हो सकता है NBW.
प्रयागराज में कमिश्रेट सिस्टम लागू होने के बाद से हिस्ट्रीशीटरो और गुंडे माफियाओ की नींद हराम हो गई है प्रयागराज की कमिश्रेट कोर्ट में 2006 -7 से दबी गुंडा एक्ट की फ़ाइले अब खुलने लगी है गुंडा एक्ट की जो फ़ाइल सालों से धूल खा रही थीं उस धूल को कमिश्रेट सिस्टम ने न केवल साफ करवा दिया बल्कि फाईलो में दबे गुंडों को ढूंढ ढूंढ कर निकाला और उनपर गुंडा एक्ट की कार्यवाही करते हुए कुछ को जिला बदर किया तो कुछ को थाने पर हाज़री लगाने का आदेश जारी किया।
आज भी कमिश्रेट कोर्ट सुबह 10 बजे ही बैठ गयी थी और सुनवाई का सिलसिला शुरू हुआ आज की सुनवाई में गुंडा एक्ट से जुड़े मामलों पर सरकरी वकील और वादी पक्ष ने बहस की वादी पक्ष ने जहाँ आरोपी को बेगुनाह बता कर नोटिस वापस लेने की अपील की तो वहीं कमिश्रेट कोर्ट के सरकारी वकील ने आरोपी के पूर्व में किये गए अपराधों का कोर्ट को संज्ञान दिलाया और मुकदमो की फेहरिस्त कमिश्रेट कोर्ट को दिखाई जिस पर बचाव पक्ष पूरी तरह क्लीन बोल्ड रहा । आज की कमिश्रेट कोर्ट में गुंडा एक्ट के 5 मुख्य मामलो की सुनवाई हुई जिसमें पाँचो के खिलाफ गैर हाज़री पर वारंट जारी किया गया।
अतीक अहमद का खास गुर्गा दुर्रानी है हार्डकोर अपराधी
कमिश्रेट कोर्ट ने जिन पाँच लोगो के खिलाफ वारंट जारी किया है उसमें 2 लोग माफिया अतीक अहमद के खास गुर्गे है कमिश्रेट कोर्ट ने अतीक अहमद के करीबी कसारी मसारी निवासी आशिफ दुर्रानी के खिलाफ वारंट जारी किया आशिफ दुर्रानी पर हत्या हत्या के प्रयास रंगदारी मारपीट बलवा और धमकी व ज़मीन क़ब्ज़े के सिर्फ धूमन गंज थाने में ही 18 मुकदमे दर्ज है। इसके अलावा कई मुकदमे कैंट व अन्य थानों में भी दर्ज है,प्रयागराज में 2 साल पहले पुलिस ने इसके गौस नगर वाले घर पर रेड करके अवैध स्लाटर हाउस भी पकड़ा था जिसमें कई लोग गिरफ्तार हुए थे और मास के टुकड़े भी बरामद हुए थे ,आशिफ दुर्रानी की भी गुंडा एक्ट की फ़ाइल कमिश्रेट कोर्ट ने खोली और उसको कई बार नोटिस भेजी लेकिन उसने न तो नोटिस रिसीव किया और न ही कमिशनरेट कोर्ट में हाज़री दी, आज भी उसके कोर्ट में गैर हाज़िर रहने पर कमिश्रेट कोर्ट ने उसके खिलाफ वारंट जारी कर दिया।
अतीक का ये गुर्गा है पाकिस्तानी कबूतरों का शौकीन
कमिश्रेट कोर्ट में दूसरी सुनवाई भी माफिया अतीक के गुर्गे एजाज़ अख्तर की गुंडा एक्ट के मामले में हुई एजाज़ अख्तर के खिलाफ भी कमिशरेट कोर्ट ने वारंट जारी किया है। धूमन गंज के उमरी गाँव का रहने वाले एजाज़ अख्तर पर भी 1 दर्ज से ज़्यादा मुकदमे दर्ज है और कई बड़े अपराध में ये अतीक के साथ भी नामजद हुआ है।
पाकिस्तानी कबूतरों के शौकीन एजाज़ अख्तर की भी गुंडा एक्ट की फ़ाइल सालों से धूल खा रही थी अब कमिशरेट कोर्ट ने उसकी फ़ाइल खोली और गुंडा एक्ट की नोटिस जारी की तो एजाज़ अख्तर भूमिगत हो गया उसने भी नोटिस रिसीव नही किया और कमिश्रर कोर्ट में हाज़री से भी बचत रहा आज जब कमिश्रेट कोर्ट बैठी तो उसके खिलाफ भी वारंट ईशु हुआ ।
10 हज़ार के जुर्माने के साथ जारी हुआ वारंट
इसके अलावा कमिश्रेट कोर्ट ने थरवई थाने से सम्बंधित मामलो में सचिन दुबे शंकरगढ़ थाने से सम्बंधित मुकदमे में सत्य प्रकाश उर्फ ननकऊ धूमन गंज थाने के मुकदमो में बेगम बाजार निवासी असलम के खिलाफ भी 10 हज़ार के जुर्माने के साथ वारंट जारी किया है । अगर समय अवधि के अंदर इन आरोपियों ने कमिश्रेट कोर्ट में हाज़री नही लगाई या जवाब दाखिल नही किया तो इनके खिलाफ गैर ज़मानवती वारंट कमिश्रेट कोर्ट जारी कर सकती हैं