प्रयागराज: अतीक अहमद के चकिया स्थित पुश्तैनी घर से विवादित पोस्टर मिला है। इस पोस्टर में माफिया अतीक अहमद की तस्वीर छपी हुई है। यह पोस्टर रिमांड पर लिए गए पांचों आरोपियों की निशानदेही पर मिला है। पोस्टर पर लिखा हुआ है- ‘रात कितनी भी काली हो, सवेरा जरूर होता है’, मतलब साफ है कि अतीक के गुर्गों को अभी भी नए सवेरे की उम्मीद है।
दरअसल, 21 मार्च को पुलिस ने धूमनगंज के जयरामपुर से माफिया अतीक अहमद के 5 गुर्गों को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को इन गुर्गों को रिमांड पर लेकर पुलिस ने अतीक अहमद के चकिया स्थित पुश्तैनी आवास पर छापेमारी की थी।
छापेमारी के दौरान ये पोस्टर बरामद किए गए। पोस्टर मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। जांच एजेंसियां पोस्टर को लेकर तहकीकात कर रही हैं।