प्रयागराज : महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले में जेल में बंद आनंद गिरि ने अपनी कोर्ट में अजी दाखिल कर अपत्ति दर्ज कराई. चित्रकूट जेल में बंद आनंद गिरि की अधिवक्ता रेनू पांडे ने कोर्ट की सुनवाई शुरू होते ही अपत्ति की है पूर्व कोर्ट के अधिवक्ता गुलाबचंद अग्रहरि और अधिवक्ता ऋषि शंकर द्विवेदी( महंत बालवीर पुरी मेरे विरोधीयो के अधिवक्ता हैं) साथ ही चार्जशीट में अहम गवाह है मेरे प्रकरण का अभियोजन सी बी आई CBI है.
इन दोनों का प्रकरण के समय मेरी हर सुनवाई पर कोर्ट में उपस्थित रहना और हस्तक्षेप करना जो नियम विरुद्ध है अधिवक्ता रेनू पांडे ने कहा कि सुनवाई के दौरान आनंद गिरि की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी भी नहीं कराई जा रही है जो आनंद गिरि के साथ अन्याय हो रहा है