अतीक के दो करीबीयो पर दो मुकदमा दर्ज, DCP CITY ने सख्त चेतावनी

Share this news

प्रयागराज:माफिया अतीक अहमद के करीबी रहे बेली के राशिद भुट्टो और मोहम्मद शाहिद उर्फ़ चाँद बाबू सहित 8 अज्ञात के खिलाफ कई गंभीर धाराओं मे कैंट थाने मे दो अलग अलग पीड़ितों ने मुकदमा दर्ज कराया हैं आरोप हैं अतीक गैंग से जुड़े इन लोगो ने पीड़ितों से अपनी ज़मीन पर निर्माण कराने पर लाखों रूपये की रंगदारी मांगी और नही देने पर फायरिंग करके जान से मारने की धमकी भी दी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी हैं.

प्रयागराज मे माफिया अतीक अहमद के रास्ते पर चल कर उनसे जुड़े लोग ज़मीनो पर अवैध कब्ज़ा और रंगदारी वसूलने का काम शुरू कर रहे थे लेकिन पुलिस ने ऐसे लोगो पर शिकंजा कसना भी शुरू कर दिया हैं,ताज़ा मामला कैंट इलाके के बेली का हैं जहाँ भूपेंद्र सिंह अपनी खरीदी ज़मीन पर निर्माण करा रहे थे तभी बेली के ही राशिद भुट्टो और चाँद बाबू कई लोगो क़ो लेकर पहुंचे और निर्माण का काम रुकवा दिया.

पीड़ित ने ज़ब इसका विरोध किया तो इन लोगो ने जान से मारने की धमकी भी दी,पीड़ित के मुताबिक उसके द्वारा बनवाई गई बाउंड्री भी इन लोगो ने गिरा दी इसी तरह दूसरे शख्स अवरेज अहमद भी अपनी ज़मीन पर मकान बनवा रहे थे वहां भी यही दोनों लोग अपने गुर्गो के साथ पहुंचे और और काम बंद करा करा कर बाउंड्री वाल गिरा दी पीड़ित ने ज़ब विरोध किया तो इन लोगो ने 6 लाख रूपये रंगदारी मांगी.

पीड़ित के मुताबिक इन लोगो ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करके जान से मारने की धमकी भी दी,पीड़ित के मुताबिक इन लोगो ने ये भी कहा कि की थाने क़ो हम लोगो ने सेट किया हैं तुम्हारी कोई सुनवाई नही होंगी, पुलिस ने दोनों पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया हैं,और मामले की जांच भी शुरू हो गई हैं DCP CITY अभिषेक भारती ने बताया की मामले की जानकरी हैं जांच के बाद आरोपियों पर सख्त कार्यवाही होंगी प्रयागराज मे इस तरह की हरकत बिलकुल भी बर्दाश्त नही की जायेगी.

Translate »
error: Content is protected !!