आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रयागराज का एक प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल की अध्यक्षता में पुलिस कमिश्नर प्रयागराज श्री रमित शर्मा जी से पुलिस लाइन सभागार में मुलाकात की.
महानगर अध्यक्ष ने प्रमुख रूप से शहर के अंदर यातायात व्यवस्था पर कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिसमें जिसमें नया पुल को तत्काल खोलने की व्यवस्था किया जाए तथा रामबाग फ्लाईओवर बीचो बीच अस्थाई डिवाइडर की व्यवस्था किया जाए जिससे आने और जाने वाली लाइन विभाजित हो जाए जाम से निजात मिल सकता है
पानी की टंकी पुल पर दोनों साइड में ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था हो तो भीड़ को नियंत्रित किया जा सकता है जाने और आने वाली यातायात को नियंत्रित किया जा सकता है जिलाध्यक्ष श्री अनिल दुबे जी ने कहा की जितने भी बड़े चौराहे हैं जैसे मेडिकल कॉलेज धोबी घाट ट्रैफिक सिग्नल को बलिंक मूड पर रखा जाए उसे आवाजाही प्रॉपर बनी रहेगी और जाम नहीं लगा रहेगा ।
पुराने शहर में भी जब लोग के पास लगे सिग्नल को तत्काल बंद कर देना चाहिए उससे जाम ज्यादा लग रहा है वरिष्ठ महामंत्री श्री नवीन अग्रवाल ने कहा की ई रिक्शा के लिए एरिया वाइज साथ ही कलर कोड की परमिशन दिया जाए तो उसकी मॉनिटरिंग की जा सकती है ई रिक्शा चालक जो कि कम उम्र के होते हैं उनको तत्काल रोका जाए क्योंकि उनकी वजह से हर जगह जाम लग जाता है गलत तरीके से चलाने की वजह से पब्लिक को चोट भी काफी लगती है यूवा अध्यक्ष श्री आयुष गुप्ता ने कहा की बरसात का मौसम आने वाला है वॉटर लॉगिंग की कि समस्या भी बहुत ज्यादा हो जाएगी इसके लिए भी कुछ व्यवस्था करनी चाहिए वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री पियूष पांडेय ने कहा की चौक एरिया में भी कुछ स्थाई पार्किंग व्यवस्था अथवा वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था की जाए।
उपाध्यक्ष विकाश वैश्य ने लीडर रोड पर प्रतदिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने को सुझाव दिया. जिस पर पुलिस अधिकारी पुलिस कमिश्नर जी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया इन सभी कार्यों पर विचार किया जाएगा साथ ही उन्होंने डिप्टी कमिश्नर ट्रैफिक श्री अभिनव त्यागी जी को सारे बिंदुओं पर ध्यान रखते हुए कार्य करने को कहा सिविल लाइंस एरिया में लगे ढेलो को भी एक जगह स्थान देने के लिए सिफारिश की गई.
पुलिस प्रशासन स्वागत अतिरिक्त पुलिस कमिशनर श्री पवन कुमार डिप्टी पुलिस कमीशनर नगर श्री दीपक भुकर डिप्टी पुलिस कमिश्नर श्रद्धा पांडेय असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर श्री चिराग जैन भी रहे.
प्रतिनिधिमंडल में संदीप अग्रवाल विकास वैश्य ओकशा कमाल देवाशीश जायसवाल रजनीश राजपूत पंकज साहू राजन सिंह डी आर चोपड़ा मनीष रुघटा राजा मोहन अग्रवाल पुरुश शैलेन्द्र अग्रवाल रोहित गुप्ता राहुल गुप्ता अभिषेक केशरवानी आदि रहे.