श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में व्यापार मंडल द्वारा चाय बिस्कुट का वितरण.
आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर प्रयागराज में निशुल्क चाय एवं बिस्किट का वितरण किया। इस अवसर पर संगठन के महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल ने कहा की आज भारतवर्ष की जनता को ठीक उसी प्रकार के सुख की अनुभूति हो रही है जैसी अयोध्या की जनता को भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास के समाप्ति के पश्चात अयोध्या लौटने पर हुई होगी।
इस शुभ अवसर पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने हाई कोर्ट हनुमान मंदिर पर इलाहाबाद बार एसोसिएशन के 22 एवं 23 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में भी सहयोग किया।
इस मौके पर रोटरी क्लब की अध्यक्षा श्रीमती सीता अग्रवाल, रती तिवारी, वरिष्ठ महामंत्री श्री नवीन अग्रवाल, जीतू केशरवानी, बृजेश अग्रवाल, दिव्य तिवारी महामंत्री श्री अभिषेक केशरवानी एवं पियूष पांडे, अभिषेक सुल्तानिया, युवा अध्यक्ष आयुष गुप्ता, कोषाध्यक्ष टीटू गुप्ता, एडवोकेट प्रदीप तिवारी, एडवोकेट महेंद्र बहादुर सिंह, एडवोकेट संदीप करवरिया, विकास वैश्य, रानू अग्रवाल, नवीन सिंह (मेजर) ओकासा कमाल, रजनीश, आदित्य पाठक आदि उपस्थित थे।