प्रयागराज : आज दिनांक 10 मार्च को ब्लेसिंग होटल के कांफ्रेंस हॉल में जिला महिला व्यापार मंडल इस वर्ष गठन की गई अपनी नई 16 इकाइयों के अध्यक्षों को बुलाकर ओरिएंटेशन कार्यक्रम संपन्न किया।
पिछले वर्ष प्रयाग व्यापार मंडल की महिला विंग जिला महिला व्यापार मंडल ने 9 इकाइयों का गठन किया था इस वर्ष की गई 16 इकाइयों के गठन से उनकी कुल 25 महिला सशक्त इकाइयां सफलतापूर्वक कार्यरत हो चुके हैं।
यह निकायों में विभिन्न क्षेत्रों के महिलाओं को जोड़ा गया है और उन्हें प्रेरणा दी जा रही है कि वह आत्मनिर्भर भारत की नीव में अपनी सशक्त भूमिका निभाई।
इस कांफ्रेंस में जिला अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका टंडन, कोषाध्यक्ष श्रीमती हिना खान, महासचिव श्रीमती पल्लवी अरोड़ा, हार्टफुलनेस ट्रेनर श्रीमती राधा सक्सेना, विधि सलाहकार श्रीमती रिशु मिश्रा, राजापुर अध्यक्ष जया मिश्रा, लूकरगंज अध्यक्ष श्रीमती शिव श्रीवास्तव, अल्लापुर अध्यक्ष डॉक्टर अंजू पांडे, रेस्टोरेंट बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीमती वंदना त्रिपाठी, एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग अध्यक्ष श्रीमती रागिनी चंदेल, मोहसिमगंज अध्यक्ष श्रीमती राजलक्ष्मी तिवारी ,बादशाही मंडी अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रावत ,बेनीगंज अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका मेहरोत्रा, सलोरी अध्यक्ष श्रीमती सुमन आर्य ,अध्यक्ष रेस्टोरेंट एसोसिएशन श्रीमती श्रीमती शिल्पी मिचेल ,दरभंगा अध्यक्ष श्रीमती मधु श्रीवास्तव ,साउथ मलाका अध्यक्ष श्रीमती स्मृति श्रीवास्तव ,चौक अध्यक्ष श्रीमती लता उपाध्याय और बाई का बाग अध्यक्ष श्रीमती अंजू शुक्ला ,मौसमी ,प्रिया भारतीय उपस्थित थे।