UPASI चुनाव में प्रयागराज के डॉ. संतोष सिंह की शानदार जीत, भारी मतों से बने कार्यकारिणी सदस्य

Share this news

UPASI चुनाव में प्रयागराज के डॉ. संतोष सिंह की शानदार जीत, भारी मतों से बने कार्यकारिणी सदस्य

जनसेवा और सर्जरी शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊर्जा लाने का संकल्प

उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया (UPASI) के हाल ही में सम्पन्न Executive Committee Election 2025 में प्रयागराज के प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉ. संतोष कुमार सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए Executive Committee Member पद पर भारी मतों से जीत दर्ज की।
राज्यभर में कुल 926 सर्जनों ने इस ऐतिहासिक ई-वोटिंग चुनाव में भाग लिया। डॉ. सिंह को 509 मत प्राप्त हुए, जो उन्हें शीर्ष विजेताओं में स्थान दिलाते हैं। यह पहली बार था जब राज्य के सर्जनों के लिए इस स्तर का चुनाव ऑनलाइन प्रणाली से सम्पन्न हुआ।
इस चुनाव में प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा, कानपुर और अन्य शहरों के वरिष्ठ सर्जनों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।
डॉ. संतोष सिंह वर्तमान में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल, प्रयागराज के सर्जरी विभाग में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। वे अपने उत्कृष्ट सर्जिकल कौशल, शिक्षण क्षमता और मरीजों के प्रति समर्पण के लिए चिकित्सा जगत में विशिष्ट पहचान रखते हैं।
साथ ही, वे इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव हैं तथा पूर्व में जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (JDA) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इन पदों पर रहते हुए उन्होंने चिकित्सकों के अधिकारों और प्रशिक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए।
अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. सिंह ने कहा – “यह सफलता मेरे सभी वरिष्ठ सर्जनों के आशीर्वाद, सहकर्मियों के विश्वास और विशेष रूप से आदरणीय प्रो. (डॉ.) प्रबल नियोगी सर के प्रेरणादायक मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने सदैव हमें सिखाया है कि सर्जरी केवल तकनीक नहीं, बल्कि मानवता की सेवा का माध्यम है।”
डॉ. सिंह ने कहा कि इस नई जिम्मेदारी के माध्यम से वे चिकित्सा सेवा को ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों तक पहुँचाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा – “मेरा लक्ष्य है कि आधुनिक सर्जिकल सुविधाएँ सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित न रहें। हर मरीज, चाहे वह किसी भी आर्थिक वर्ग से हो, उसे सम्मानपूर्वक और समय पर इलाज मिले — यही मेरा मिशन है।”
उन्होंने आगे बताया कि आने वाले समय में स्वास्थ्य शिविरों, सर्जिकल जागरूकता अभियानों और युवा डॉक्टरों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ की जाएगी, जिससे प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं का स्तर और ऊँचा उठ सके।
डॉ. सिंह ने कहा कि UPASI जैसे प्रतिष्ठित संगठन का उद्देश्य केवल तकनीकी प्रशिक्षण देना नहीं है, बल्कि सर्जनों के बीच संवाद, सहयोग और ज्ञान-साझाकरण को भी बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि नई तकनीकों जैसे लैप्रोस्कोपिक, लेज़र और रोबोटिक सर्जरी को राज्य के हर हिस्से तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही, समाज के गरीब और जरूरतमंद वर्ग को निःशुल्क सर्जरी व परामर्श सुविधा प्रदान करना भी हमारी प्राथमिकता रहेगी।
डॉ. सिंह ने सभी सीनियर डॉक्टरों, सहकर्मियों, विद्यार्थियों और शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा – “यह जीत प्रयागराज के सर्जनों और जनता के विश्वास की जीत है। मैं आप सभी का दिल से धन्यवाद करता हूँ और यह भरोसा दिलाता हूँ कि सर्जरी के क्षेत्र में नई ऊर्जा, संवेदना और निष्ठा के साथ कार्य करता रहूँगा।”

Translate »
error: Content is protected !!