कांवरियों के इंतजामो से व्यापारियों को हो रहा करोड़ो का नुकसान-व्यापारियों ने अफसरों से की मीटिंग

Share this news

प्रयागराज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रयागराज का एक प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल की अध्यक्षता में विभिन्न व्यापार के प्रतिनिधियो ने पुलिस प्रशासन के आईजी जोन राकेश सिंह जी एवम एसएसपी शैलेश कुमार पांडे से एक बैठक की।

महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल ने कहा की सावन माह में मालवाहक गाड़ीयो के शहर आवागमन न होने के कारण व्यापारियो को बहुत असुविधा हो रही है टाइल्स वा सेनेटरी का सामान की गाड़ियों बाहर ही रुकी रहती है सहर के अंदर प्रवेश नहीं हो पा रही है तथा किसानों को भी बीज वा फर्टिलाइजर के समान नहीं मिल पा रहा है।

उपरोक्त समस्या पर आईजी जोन वा एसएसपी साहब ने तुरंत एसपी यमुनापार, एसपी ट्रैफिक तथा एसपी सिटी को मालवाहक गाड़ीयो निर्धारित दिनों में शहर के अंदर आने के लिय जरूरी निर्देश दिया साथ ही व्यापारियों को सावन माह में जो भी समस्या आ रही है उसके लिए खेद जताय साथ ही कहा की जल्दी ही सभी गाड़ीयो आवागमन जल्दी ही खोल दिया जायेगा।

बैठक में वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल, प्रयागराज केमिस्ट एसोसिएशन से अनिल दुबे रोहित गुप्ता आयुष गुप्ता अभिषेक केसरवानी फुटवेयर एसोसिशन से योगेश गोयल स्टेशनरी एवम स्पोर्ट्स से राजीव अग्रवाल ,एफएल से जितेंद्र गुप्ता, कंप्यूटर व्यापार मंडल संकेत अग्रवाल संदीप अग्रवाल रमन जयहिंद फर्टिलाइजर एसोसिशन से गोविंद अग्रवाल, टाइल्स एवम सेनेटरी से शिरीष अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!