भूजल सप्ताह के अंतर्गत आर्य कन्या इंटर कॉलेज में निकाली गई प्रभात रैली।

Share this news

“जन-जन तक जल पहुंचाना है ,
जल संरक्षण अपनाना है।”

प्रयागराज वर्षा जल संचयन एवं भूगर्भ जल संरक्षण को लेकर जन मानस के मध्य जागरूकता लाने के उद्देश्य सेभूजल सप्ताह के अंतर्गत आर्य कन्या इंटर कॉलेज, प्रयागराज के प्रबंधक पंकज जायसवाल के नेतृत्व में प्रभात रैली निकाली गई।

प्रधानाचार्य डॉ सुधा रानी उपाध्याय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए भूगर्भ जल का परिचय एवं उसकी वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए उसके उपयोग एवं जल संरक्षण के विभिन्न उपायों की जानकारी दिया और यह भी अवगत कराया कि धरती पर मात्र 3% जल शुद्ध है अतः इसका संरक्षण अति आवश्यक है।

छात्राओं को शपथ भी दिलाई गई कि वह हर संभव प्रयास करेंगे कि जल की बर्बादी ना हो। इसी क्रम में भूगर्भ जल संरक्षण विषय में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। विजयी छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया ।

इन सभी कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्या अर्चना जायसवाल, आशा श्रीवास्तव , ऋतु अरोरा, वन्दिता अस्थाना, नीलम श्रीवास्तव अनूपमा श्रीवास्तव, सलोनी अग्रवाल वंदना मिश्रा, सुधा शुक्ला, कुसुम कांति शिक्षिकाओं का सहयोग प्राप्त हुआ

प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है –निबंध प्रतियोगिता
प्रथम खुशी वैश्य, द्वितीय हर्षिता श्रीवास्तव ,तृतीय पलक गुप्ता, सौम्या केसरवानी, सांत्वना पुरस्कार आंचल चौरसिया ,नंदिता कुमारी ,काव्या चौरसिया
चित्रकला प्रतियोगिता
प्रथम श्रेजल निषाद, द्वितीय चित्रलेखा, तृतीय नंदिता कुमारी, सांत्वना पुरस्कार गौसिया खान एवं अंकित केसरवानी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!