संसद इकरा हसन व बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर ईआईएमआईएम ने ज्ञापन सौंपा

Share this news

प्रयागराज:ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम महानगर अध्यक्ष अफ़सर महमूद व जिला अध्यक्ष गंगापार अली शेर खान के नेतृत्व में आज महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी श्री पंचम मिश्रा को सौंपा जैसा कि करणी सेना के एक नेता ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा द्वारा माननीय सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी,अकबरुद्दीन ओवैसी व सांसद इकरा हसन पर की गई टिप्पणी को लेकर कड़े शब्दों में निंदा की है और अपना आक्रोश प्रकट करते हुए कहा है कि ऐसे बयान से देश व समाज के लोगों पर बुरा असर पड़ रहा है ऐसी अभद्र टिप्पणी करने से समाज को बांटने की कोशिश की जारही है जिससे माननीयों की छवि खराब करने की कोशिश की गई है।

अफ़सर महमूद ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया से माननीय सांसद ओवैसी बंधु व सांसद इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी करने वाला व्यक्त ठाकुर योगेंद्र राणा पर कानूनी कारवाही करने की और गिरफ्तारी की मांग की है।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अफ़सर महमूद, सैयद मोहम्मद मुनज़र,अली शेर खान,मुजीबुर्रहमान, इफ्तेखार अहमद मंदर,शरीक कलीम, मेराज अहमद,निसार
अहमद,रियाजुल हक़, मंजूर अहमद विनोद कुमार गौतम,अदीब अली, मोहम्मद मुस्तकीम, शेख मोहम्मद अली,जहूर अहमद,मुश्ताक अहमद, ज़ुबैर अहमद,हिदायत,
इसरार अहमद,अब्दुल माबूद,तौकीर अहमद,मोहम्मद सलमान, महताबअहमद,
आज़ाद,मोहम्मद अफजल,
काशिफ,मोहम्मद फैज,आदि लोग उपस्थित थे ।

Translate »
error: Content is protected !!