प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के बाद अब अतीक के करीबियों पर जहां पुलिस शिकंजा कस रही है वही अतीक के गुर्गो का रंगदारी का बिजनेस अब भी बंद नही हुआ है। आज प्रयागराज के धूमन गंज के हरवारा में रहने वाले प्रापर्टी कारोबारी अशरफ से अतीक के करीबी आबिद प्रधान और उसके भाई फरहान ने 50 लाख की रंगदारी मांगी है और बीच रास्ते मे रोक कर उसे मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी, मामला पिछले महीने की 28 तारीख का है पर पीड़ित ने आज मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़ित प्रापर्टी डीलर की शिकायत पर मरिया डीह के रहने वाले अतीक के गुर्गे आबिद प्रधान उसके भाई फरहान,फैज़ान,अबू बकर ,जावेद ,कमर हसन,जीशान, और दानिश पर धारा 147,386,323,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
इसमें आबिद प्रधान और उसका भाई फरहान अतीक अहमद के खास गुर्गे थे ये दोनों धूमन गंज थाने के हिस्ट्रीशीटर है और गैंगस्टर एक्ट में भी इनके ऊपर कार्यवाही हो चुकी है विकास प्राधिकरण ने इन दोनो भाइयो के आलीशान घरो को बुलडोज़र से ध्वस्त किया था।
आबिद इस वक्त कई मामलों में जमानत पर बाहर है जबकि इसका भाई फरहान जेल में बंद है दोनों पर लगभग 30 मुकदमे दर्ज है दोनो भाई पर बसपा विधायक राजू पाल हत्या कांड में शामिल होने का भी आरोप है।
माफिया अतीक की धूमन गंज और मरिया डीह सहित तमाम सटे हुए इलाको में गुंडागर्दी इन दोनों भाइयों के बल पर ही चलती थी लेकिन प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद आबिद फरहान सहित तमाम गुर्गो पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया था। बाद में आबिद के दामाद ज़ैद खालिद को अतीक ने जब देवरिया जेल में अगवा करके पीटा तो आबिद और अतीक के रिस्तो में खटास आ गयी फिर ज़ैद ने अतीक अशरफ और उसके करीबियों पर अलग अलग मुकदमा दर्ज कराया था।
अब अतीक अशरफ की हत्या हो जाने के बाद दोनों भाइयों ने फिर से रंगदारी का खेल शुरू कर दिया हालांकि आरोपी पक्ष के लोग आरोपो को बे बुनियाद बता रहे है उनके वकील का कहना है कि पेश बन्दी में ये मुकदमा कराया गया है। पुलिस अफसरों का कहना है की पीड़ित की शिकायत पर FIR दर्ज हुई है जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।