मंत्री नन्दी के आवास पर पहुंचे वित्त मंत्री,महाकुंभ की व्यवस्थाओं और तैयारियों पर हुई चर्चा

Share this news

मंत्री नन्दी के आवास पर पहुंचे वित्त मंत्री

महाकुंभ की व्यवस्थाओं और तैयारियों पर हुई चर्चा

सनातन की ताकत और एकता को देख कर पूरी दुनिया

महाकुंभ में आ रहे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने प्रयागराज पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना गुरुवार की देर शाम उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के बहादुरगंज स्थित आवास पर पहुंचे, जहां मंत्री नन्दी और प्रयागराज की पूर्व महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने वित्त मंत्री का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस दौरान आस्था, अध्यात्म एवं सांस्कृतिक समागम के वैश्विक आयोजन एकता के महाकुम्भ 2025 से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में संगम नगरी प्रयागराज में महाकुम्भ के आयोजन के तैयारियों और सुविधाओं की पूरे देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में प्रशंसा हो रही है। सनातन की ताकत और एकता को देख कर पूरी दुनिया जहां हतप्रभ है, वहीं प्रत्येक सनातनी गौरव की अनुभूति कर रहा है।

Translate »
error: Content is protected !!