बरेली:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और युवा पीढ़ी में भारतीय सनातन संस्कृति के प्रति आस्था और श्रद्धा का संचार करने के लिये नाथ नगरी में श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की गई। जहां आज की युवा पीढ़ी पाश्चात्य सभ्यता और आधुनिकता की अंधी दौड़ में अपनी जड़ों से दूर होती जा रही है, वहीं बरेली में एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और सकारात्मक ऊर्जा का प्रेरणादायक संदेश दिया। सावन के तीसरे सोमवार पर बरेली की नाथ नगरी में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा के अद्भुत दृश्य ने सभी का ध्यान बरबस ही अपनी ओर खींच लिया।
हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा में मुख्य सहभागी रहीं युवा आइकॉन और बरेली की एसपी साउथ आईपीएस अंशिका वर्मा, जिन्होंने एडीएम पूर्णिमा सिंह के साथ मिलकर श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर सनातन संस्कृति को सम्मान और गौरव प्रदान किया।