उमेश पाल मर्डर: पूर्व सांसद अतीक अहमद की बढ़ीं मुश्किलें, पत्नी शाइस्ता परवीन और दोनों बेटों के खिलाफ FIR दर्ज
बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके गनर की हत्या के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. प्रयागराज के धूमनगंज थाने में उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके गनर की हत्या के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है.पुलिस ने अतीक अहमद के साथ ही अतीक के भाई, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक अहमद के दो बेटों और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
प्रयागराज के धूमनगंज थाने में उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
पुलिस ने एक राय होकर हत्या, हत्या का प्रयास के साथ-साथ विस्फोटक अधिनियम के तहत FIR दर्ज की है.
प्रयागराज पुलिस ने अतीक के बेटों के साथ 14 अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया है, कौशाम्बी और प्रतापगढ़ में प्रॉपर्टी डिलिंग विवाद को लेकर भी चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।