प्रयागराज: पंजाब नेशनल बैंक और आलम ऑप्टिकल की तरफ से प्रयागराज के बहादुर गंज शाह मुहिबुल्ला छोटा दायरा मदरसा अहमदिया फ़ारूकिया में निशुल्क नेत्र एवम दंत रोग चिकित्सा कैम्प शनिवार को लगेगा। इस कैम्प में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक कई बड़े डॉक्टरों के द्वारा लोगो की आखों की जांच और दांतों की जांच फ्री में की जाएगी।
कैम्प में मरीजो का उपचार और दवाएं भी निशुल्क दी जाएगी। कैम्प के आयोजक मोहम्मद सैफ अली चांद के मुताबिक जो भी मरीज हो वो इस कैम्प में डॉक्टरों से जांच करा कर उपचार शुरू कर सकते है।
मोहम्मद सैफ ने बताया इस मेडिकल कैम्प में पंजाब नेशनल बैंक में लोगो का खाता भी खुलवाया जा सकता है बैंक के मैनेजर और PNB के कर्मचारी अपना कैम्प लगा कर खाता खुलवाने के लिए लोगो से फार्म भरवाएंगे, जिनको भी बैंक में खाता खुलवाना हो वो फोटो और आई डी के साथ कैम्प आ सकते है।
कैम्प में करेंट एकाउंट और सेविंग एकाउंट दोनो खाता खुलवाने की सुविधा दी जाएगी PNB की ओर से कैम्प में चीफ बैंक मैनेजर RD भारती खुद मौजूद रहेंगे।
कैम्प आयोजन से सम्बंधित कोई भी पूछ ताछ इस नम्बर पर की जा सकती है- 9506679526.