कौशाम्बी के ओसा चौराहा पर पकड़े गए गांजा माफिया माफियाओं के पास से 80 किलो गांजा एक स्विफ्ट डिजायर बरामद हुआ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी गांजा तस्कर ने बताया यह गांजा विजयवाड़ा से लाकर कौशाम्बी वा चित्रकूट और आसपास के जिलों में तस्करी किया करते थे जिस वक्त गाने माफिया पकड़े गए।
प्रयागराज के रास्ते होते हुए ओसा चौराहे से चित्रकूट की ओर जा रहे थे कभी लखनऊ की आई टीम और एसओजी कौशाम्बी और पुलिस की सहायता से गांजा माफिया रंगे हाथ पकड़े गए एसएसपी समर बहादुर ने बताया यह तस्करी कई वर्षों से कर रहे थे और विजयवाड़ा से लाकर आसपास के जिलों में बेचा करते थे योगी आदित्यनाथ की सरकार में गांजा माफिया गुंडों की अब खैर नहीं क्योंकि पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में है।