प्रयागराज के नवाब गंज में फ़र्ज़ी पत्रकार सिद्धार्थ पाण्डे और उसके साथियों द्वारा लगातार ब्लैक मेल करके उगाही की जा रही पूर्व में फ़्रॉड के मामले में ये जेल भी जा चुका है पुलिस के समाधान दिवस पर एसएसपी से की गई थी शिकायत पर नवाब गंज SO ने अब तक कोई कार्यवाही नही की ।
फर्जी पत्रकार ने ADG बनकर की थी दरोगा से बात
नवाब गंज इलाके में फ़र्ज़ी पत्रकार सिद्धार्थ पांडेय और भास्कर पांडेय व इनके आधा दर्जन साथी लगातार दुसरो को ब्लैक मेल करके वसूली करते आ रहे है पिछले साल इसी फ़र्ज़ी पत्रकार ने ADG मुकुल गोयल बनकर एक दरोगा से मुकदमे में नाम हटवाने को कहा था लेकिन उस वक्त दारोगा ने उसके हाव भाव से उसको पकड़ लिया था और सिद्धार्थ पांडे लव पांडेय और भास्कर पांडेय नामक शख्स पर कई धराओ में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा था। अब सिद्धार्थ पांडेय का पर फिर से ब्लैक मेलिंग मारपीट धमकी का नया कारनामा सामने आया है
समाधान दिवस पर लिखित शिकायत पर शुरू हुई जांच
पुलिस द्वारा आयोजित समाधान दिवस पर नवाब गंज निवासी राकेश ने एसएसपी को लिखित शिकायत देकर बताया कि सिद्धार्थ और लव पांडेय नामक शख्स खुद को पत्रकार बता कर लोगो को ब्लैक मेल करते है और हाई वे पर बड़े वाहनों से पैसा वसूलते है और इन लोगो की सम्बन्धित थाने में कुछ सिपाहियों से भी सेटिंग है जिसकी वजह से आज तक कार्यवाही नही हुई। एसएसपी को दिए गए शिकायत पर अब जांच शुरू हो गई है नवाब गंज SO के पास भी जांच का पत्र पहुँचा है।
आई जी ने सभी थानों में लेटर जारी करके इस तरह के मामलों पर अंकुश लगाने का दिया निर्देश ।
शहर में पत्रकार संगठनों ने भी पुलिस से मांग की है कि पत्रकारिता की आड़ में अगर कोई गलत काम करता है तो उसके खिलाफ़ पुलिस सख्त कार्यवाही करे ताकि इस पेशे की इज़्ज़त बनी है रहे।
न्यूज़ रिपोट्र्स क्लब के अध्यक्ष अशोक चतुर्वेदी और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वेलफेयर क्लब के अध्य्क्ष आलोक सिंह का कहना है की कई मामले इस तरह से सामने आये है जिसके बारे में आई जी KP सिंह से भी शिकायत की गई है आई. जी. ने जल्द ही एक लेटर बना कर सभी थानों पर भेजने को कहा है जिससे फ़र्ज़ी पत्रकारो अंकुश लगाया जा सके।