नाबालिग लड़के लड़की का हो गया निकाह,विवाद हुआ तो खुली पोल। लड़के पक्ष ने लगाया जबरजस्ती शादी का आरोप। 

Share this news


प्रयागराज में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है खास बात ये है की लड़की और लड़का दोनों नाबालिग है, और लड़के ने जबरजस्ती निकाह कराने का दावा करते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपनी ही पत्नी पर कई आरोप लगाए है।

लड़के ने लगाया बंधक बना कर निकाह कराने का आरोप

नाबालिक से बंधक बना कर शादी करने का ये मामला प्रयागराज के करेली इलाके का है करेली के काला डांडा निवासी राजू उर्फ असद ने एसएसपी को अर्जी देकर आटाले की एक लड़की और उसके घर वालो पर आरोप लगाया की लड़की और उसके घर वालो ने उसे बंधक बना कर जबरजस्ती निकाह  नामे पर दस्तखत करा लिया , और इस दौरान उसके घर के अन्य लोग सहित काज़ी भी मौजूद थे।

निकाह के बाद लड़की ने शुरू किया धमकाना

नाबालिक लड़के से शादी के बाद लड़की राजू उर्फ असद के घर आकर रहने लगी इस दौरान राजू उर्फ असद ने करेली थाने में लिखित शिकायत दी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई जिससे लड़की वालों का मनोबल बढ़ गया , आरोप है की लड़की का चाल चलन भी अच्छा नही है और वो अपने ही पति को फसाने की धमकी देकर अपनी मन मर्ज़ी कर रही है।

दोनो पक्षो ने पुलिस को दी अर्ज़ी

कुछ दिनों तक ऐसे ही चलता रहा लेकिन अब लड़की पक्ष के लोगो ने करेली थाने में तहरीर देकर लड़के वालों पर जबरजस्ती नाबालिक लड़की से दबाव बना कर शादी  करने का आरोप लगाया, तहरीर थाने में जाते ही इलाके के दलाल सक्रिय हुए और राजू पर पैसा देने का दबाव बनाने लगे दलालों ने राजू को डराया भी की नाबालिक से शादी के चक्कर मे जेल जाने से बचना है तो पैसा खर्च करना पड़ेगा।
जबकि लड़का पक्ष भी आर्थिक रूप से कमज़ोर है इसलिए नाबालिक दूल्हा और उसके पिता मोहम्मद रियाज़ ने पुलिस के बड़े अफसरों को अर्जी देकर न्याय की गुहार लगाई है।
इस पूरे मामले में करेली पुलिस ने जानकारी होने से इनकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!