इलाहाबाद : 25 दिसंबर को भाजपा विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह की मौजूदगी में भाजपाइयों द्वारा लूकरगंज इलाहाबाद में नज़ूल भूमी पर फर्जी तरीके से समाजवादी झंडा रख कर असंवैधानिक तरीके से समाजवादी पार्टी का झंडा जलाया गया। जिसके विरोध में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव जी के नेतृत्व में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्त्ताओं ने जिलाधिकारी इलाहाबाद को ज्ञापन सौंपा ।
इस मौके पर श्री योगेश चंद्र यादव जी ने चेतावनी देते हुए कहा की यदि भाजपाइयों पर कठोर कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो हम समाजवादी लोग अनिश्चितकालीन धरना देंगे और यदि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति हुई तो हम समाजवादी लोग उनकी भाषा में उन्हें जवाब भी देंगे ।
जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन इलाहाबाद की होगी।योगेश यादव ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि जिस जमीन पर समाजवादी झंडा फर्जी तरीके से भजपाइयो द्वारा रखा गया था व जलाया गया वो जमीन जिला प्रशासन के कब्जे में विगत एक वर्ष से है, ऐसी स्थिति में समाजवादी झंडा वहा कैसे पहुंचा…? ये जांच का विषय है।
इस दौरान नगर अध्यक्ष इफ़्तेख़ार हुसैन , लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रवि मिश्रा, रविन्द्र यादव रवि , एडवोकेट राकेश , बाबू गुलाब चंद्र , नरेंद्र सिंह , प्रभाशंकर मिश्रा, आशुतोष तिवारी , नंद लाल निषाद , नाटे चौधरी , तारिक सईद अज्जू, पप्पू , विजय मुन्ना , अखिलेश गुप्ता, संजय कल्लू , फैसल मंसूर , जय भारत , अमर सिंह , अब्दुल्ला , गोपाल निषाद , राहुल पटेल, रंजीत , संदीप आदि लोग उपस्थित रहे ।