प्रयागराज:संगम नगरी प्रयागराज में गंगा यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है ऐसे में जीव जंतु कीड़े बाहर घूम रहे है । ऐसे में नीचे कत्तई नहीं सोना है क्यों कि कानों में छोटे जैसे चींटी, या जमीन पर रेंगने वाले कीड़े जा सकते है जिससे एक गंभीर परेशानियां हो सकती है।
नाक, कान, गले के रोग विशेषज्ञ डॉ अजय शुक्ला ने बताया कि अगर आप मजबूरी वश नीचे सोने की स्थिति हो तो ऐसे में आप कान में कॉटन लगा कर सोए ताकि आप अपने कानों की सुरक्षा कर सके। इस समय बारिश का मौसम है तो ऐसे में अपने कानों के अंदर पानी जाने से बचाएं।
अगर कान के अंदर पानी रुका तो कान में नमी हो जाती है और फंगस होता है तो इसे फंगस इन्फेक्शन हो जाता है और कानों में खुजली होने लगती है कभी कभी कानों से सफेद, पीला पानी आने लगता है और कान के पर्दे को नुकसान पहुंचाता है। जगरूपता ही इसका बचाव है। अगर इस तरह की आप को दिक्कत होती है तो आप तुरंत डॉक्टरों की सलाह जरूर लेना चाहिए ।