बंगला नंबर 11 पर हाई कोर्ट से भी इम्तियाज़ चावल की जीत, सालो बाद मिला पूरा इंसाफ.
सिविल लाइन्स मे बंगला नंबर 11 का मालिकाना हक का विवाद हाई कोर्ट से भी निस्तारित हो गया, सालो की सुनवाई के बाद कोर्ट ने इम्तियाज़ चावल के हक मे फैसला देते हुए रवि बाला गर्ग की उस याचिका को ख़ारिज कर दिया जिसमे उन्होंने इस बंगले को फ्री होल्ड होने को गलत बताया था, पहले सेशन कोर्ट से रवि बाला गर्ग की अर्ज़ी ख़ारिज हुई अब हाई कोर्ट से भी भी सारे दास्तांवेजो और जांच रिपोर्ट के बाद रवि बाला गर्ग की याचिका तथ्य हीन मानते हुए हाई कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया.
सिविल लाइन्स का ये वही बंगला नंबर 11, हैँ जिस पर अंडर वर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव और माफिया अतीक अहमद की भी नज़र थी दोनों ने बंगले पर कब्ज़ा हासिल करने के लिए कई हाथकंडे अपनाये थे लेकिन बंगले के मालिक इम्तियाज़ ने लम्बी लड़ई लड़ी और इन माफियाओ के आगे नही झुके यहाँ तक की बंगले मे किराये पर रहने वाला गर्ग परिवार बंगले के फ्री होल्ड के मुद्दे पर कोर्ट गया और काफी सालो तक केस चला और अंत मे इम्तेयाज़ चावल की ही जीत हुई और बंगले पर उनका मालिकाना हक कोर्ट ने सही माना..