हेलीकाप्टर से क़ी पुष्प वर्षा देखने वालो क़ी उमड़ी भीड़
बरेली:सावन के तीसरे सोमवार पर बरेली यानि नाथ क़ी नगरी मे भी पुष्प वर्षा क़ी गई बरेली मे IPS अंशिका वर्मा और ADM पूर्णिमा सिंह ने बरेली मे सातों नाथ मंदिरो मे पुष्प वर्षा क़ी, इस दौरान कुछ लोगो ने अंशिका वर्मा क़ो हेलीकाप्टर मे देख कर हर हर महादेव के नारे भी लगाए अंशिका वर्मा ने हाथ हिला कर लोगो का धन्यवाद भी दिया.
पुष्प वर्षा के बाद पुलिस लाइन मे लोग उनसे मिलने और देखने के लिए काफ़ी अतुर रहे, ips अंशिका ने भी किसी क़ो निराश नही किया और सभी से उन्होंने मुलाक़ात क़ी, गौर तलब हैं क़ी IPS अंशिका को बरेली मे SP साउथ की कमान सौपी गई हैं और उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कई बड़ी कार्यवाही की हैं जिससे युवा उन्हें अपना यूथ आइकन मानते हैं इसके अलावा बरेली क़ी इस लेडी सिंघम ने कई गैर कानूनी धंधो और अवैध शराब ठेको क़ो भी बंद कराया हैं जिससे महिलाये काफी खुश हैं.